स्मार्टफोन गुम हो गया, Paytm एक्टिव रह गया, कैसे हटाएं? आइए जानें

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। आपका स्मार्टफोन (Smartphones) अब आपका चलता फिरता खजाना है, जिसमें आपसे जुड़ी हर डिटेल मौजूद है। आपसे जुड़े जरूरी दस्तावेजों (documents) की तस्वीर हैं जैसे आधारकार्ड (Aadhar Card), पैनकार्ड (PAN Card) आदि। इसके अलावा बात करें आपके बैंक अकाउंट डिटेल (Bank Account Detail) की तो ज्यादातर यह स्मार्टफोन में ओपन ही रहती है। देखा गया है कि Paytm जैसी इंस्टेंट पेइंग एप के आने के बाद यह तकरीबन हर स्मार्टफोन में आपको इंस्टॉल मिलेगी।

इसके अलावा भी कई एप आजकल आ गई हैं को चौबीसों घंटे पासवर्ड और दूसरी डिटेल के साथ आपके स्मार्टफोन में मौजूद रहती हैं।सोचिए ऐसे में अगर स्मार्ट फोन कहीं खो जाए तो क्या होगा? जी हां देखा जाए तो सभी को ये डर बना ही रहता है कि किसी ने पासवर्ड क्रेक कर लिया तो पेटीएम का आसानी से उपयोग कर ही लेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi