बोले कमलनाथ- कुपोषण से श्योपुर बेहाल, चीते छोड़ने के नाम पर PM मोदी और CM शिवराज यहाँ कर रहे इवेंट

MP Election

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पोषण आहार मामला इस बार मध्यप्रदेश में गूंजने वाला है, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को फिर शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पोषण आहार का मामला हम विधानसभा में उठाएंगे लेकिन मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि वर्ष 2021 की रिपोर्ट में प्रदेश का श्योपुर ज़िला सबसे ज़्यादा कुपोषित ज़िले के रूप में सामने आया है। 21000 बच्चे कुपोषित, 5000 बच्चे अति कुपोषित, यह वहाँ की स्थिति है। पोषण आहार घोटाले के भ्रष्टाचार में भी श्योपुर सबसे आगे आया है और आज कुपोषण पर ध्यान देने की जगह मोदी जी और शिवराज श्योपुर इवेंट करने जा रहे है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क आएंगे। इसी दिन अफ्रीका से आ रहे चीतों का नेशनल पार्क में प्रवेश होगा। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से प्रोजेक्ट चीता के तहत चीते भारत लाए जा रहे हैं। पीएम के इसी दौरे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है।

यह भी पढ़ें…. भोपाल : पिता बना हैवान, पुत्र की गला घोंटकर की हत्या, पत्नी का ससुराल चलने से इंकार गुजरा नागवार

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur