देश के श्रेष्ठ गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना के श्रंगार रस के गीत़ों से गूंजा सायना हिल्स

कटनी, अभिषेक दुबे। जिले के साहित्य और काव्य जगत के लिए रविवार यादगार बना। सायना हिल्स में रविवार को दिग्गज कवियों की कटनी में मौजूदगी रही। पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येद्र पाठक एवं कटनी नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला पाठक की सुपुत्री नीलिमा पाठक सामंतरे के काव्य संग्रह अहसास का विमोचन समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित सायना हिल्स में शाम 6 बजे से आयोजित किया गया इस समारोह में देश के नामचीन कवियों की रचनाओं को सुनने का अवसर मिला। फिल्म अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा की पारिवारिक मौजूदगी समारोह को गरिमा प्रदान की।

यह भी पढ़े…अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : जबलपुर की 82 साल की महिला शांति बाई का सम्मान करेगी दिल्ली सरकार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”