सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, मध्य प्रदेश की धरती पर अब नाम हिंदी में लिखा जाएगा

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज ग्वालियर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्(ABVP) के प्रांतीय अधिवेशन का शुभारम्भ किया। उन्होंने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए अपने छात्र जीवन के संघर्ष और समाजसेवा के किस्से सुनाये, उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मैं विद्यार्थी परिषद् का कार्यकर्ता रहा हूँ। उन्होंने अंग्रेजी भाषा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब से मध्य प्रदेश की धरती पर नाम अंग्रेजी में नहीं लिखे जायेंगे, मातृभाषा हिंदी में लिखे जायेंगे।

ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ABVP का 55 वां प्रांतीय सम्मेलन शुरू हुआ।  इस अधिवेशन में मध्य प्रदेश के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा होगी। अधिवेशन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत जी है। कार्यक्रम में 18 जिलों से 1200 से ज्यादा  विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हो रहे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....