किसानों के लिए सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, आय में होगी वृद्धि, नवीन योजनाएं होंगी शुरू, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
mp news, shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में किसानों (MP Farmers) की आय बढ़ाने के लिए लगातार सरकार प्रयासरत है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) लगातार किसानों के लिए आ रही समस्या का समाधान करने अधिकारियों की बैठक लेते रहते हैं। इसी बीच कृषि मेला एवं प्रदर्शनी के तीन दिवसीय कार्यक्रम CM शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प सिद्धि के लिए हमें भी उत्पादन को बढ़ाना होगा। लागत को कम करने की दिशा में कार्य करना होगा। इस दौरान उन्होंने कई नवीन योजना लाने के भी संकेत दिए हैं।

एक तरफ़ प्रदेश सरकार सिंचाई का रकबा लगातार बढ़ रही है। वहीं किसानों को 0% ब्याज पर ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी अपनी तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर किसानों को दो किस्तों में 4000 उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 1 साल में 10000 रूपए की सहायता किसानों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। अब तक 212000 रूपए किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को उपलब्ध कराए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi