दिल्ली : कांग्रेस की केंद्र सरकार के खिलाफ ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली आज, मध्यप्रदेश से भी पहुंचे बड़ी संख्या में कांग्रेसी

राहुल गांधी

डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस आज यानि रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली आयोजित कर रही है, इसमें बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में वृद्धि पर भी सरकार को घेरा जाएगा। सुबह से ही देश भर से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्त्ताओं का दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचना शुरू हो गया है, कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के लिए खासी तैयारी की है, इस हल्ला बोल रैली को लेकर देश के 22 शहरों में कांग्रेस ने पत्रकारवार्ता भी आयोजित की थी, फिलहाल दिल्ली में प्रदर्शन शुरू हो चुका है वही राहुल गांधी के इस प्रदर्शन में दोपहर 1 बजे पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें…. Numerology 4 September: अपने जन्म की तारीख के आधार पर जानें रविवार के लिए अपना शुभ रंग और लकी नंबर

बताया जा रहा है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय से बस चलेंगी। जिसमें देश भर से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सुबह मुख्यालय से बस में बैठकर रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी भी उसी बस में बैठकर रैली में जा सकते हैं। फिलहाल कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए आज दिल्ली में बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, मध्यप्रदेश से भी कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur