हाई कोर्ट का कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, होगा वेतन का भुगतान, सरकार को 6 सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश

High court on NPS And Employees Salary  : हाई कोर्ट ने कर्मचारी को बड़ी राहत दी है। दरअसल एनपीएस के मामले में राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए हाईकोर्ट ने शिक्षकों के वेतन ना रोकने के आदेश दिए। इसके साथ ही अब शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जाएगा। हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने स्पष्ट किया है कि एनपीएस ना अपनाने वाले शिक्षकों के वेतन को रोका नहीं जाना चाहिए।

एनपीएस ना अपनाने वाले शिक्षकों को वेतन रोकने का प्रावधान 

दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसमें राज्य सरकार के 16 सितंबर 2022 के शासनादेश के प्रावधान को चुनौती दी गई थी। इस प्रावधान के तहत एनपीएस ना अपनाने वाले शिक्षकों को वेतन रोकने का प्रावधान किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi