सीएम शिवराज के मंच से निर्देश- गरीबों का राशन रोकने वालों को हथकड़ी लगाकर भेजो जेल

सतना, डेस्क रिपोर्ट। रैगांव विधानसभा उपचुनाव (Raigaon assembly by-election)में प्रचार करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)ने मंच से अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीबों का राशन रोकने वालों को जेल भिजवा दो। दरअसल मुख्यमंत्री को एक शिकायत मिली थी जिसमें इस बात का जिक्र था कि स्थानीय लोगों को पिछले दो महीने से राशन नहीं मिला है। रैगांव विधानसभा उपचुनाव में श्रीनगर इलाके में प्रचार करने के लिए पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्त तेवर दिखाए। उनके पास एक शिकायत पहुंची थी जिसमें इस बात का जिक्र था कि राशन की दुकानों से पिछले दो महीने से लोगों को अनाज नहीं मिला है।

उपचुनाव : कमलनाथ की सभा में गरमाया ‘बागली’ का मुद्दा, अरुण यादव ने किया ये बड़ा दावा

शिवराज ने मंच से ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों ने भी ऐसा किया है, उन्हें जेल भिजवा दो। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी व्यक्ति को गरीबों का अनाज नहीं खाने दिया जाएगा चाहे वह कोई भी हो। जांच करने के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात भी शिवराज ने कही। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) उन्हें झूठा कहते हैं लेकिन गरीबों की हित की सारी योजनाएं कमलनाथ ने सरकार में आते ही बंद कर दी। चाहे वह महिलाओं से जुड़ी योजनाएं हो या फिर युवाओं से। अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीब वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न कल्याण योजनाएं, जो कमलनाथ ने बंद कर दी थी, एक बार फिर दोबारा शुरू कर दी गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)