Indore News : “कानून से बड़ा नहीं कोई भू-माफिया, इंदौर में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी” एडीएम का बयान

Indore ADM on Land Mafia :  प्रदेश शासन के निर्देश पर एक तरफ जहां भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अवैध रूप से बिक्री हुए जमीनों की रजिस्ट्री को भी निरस्त किया जा रहा है। इस मामले में प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि किसी सूरत में भू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा और मुहिम लगातार जारी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ अपर कलेक्टर द्वारा हाई कोर्ट में अपने जवाब पर स्पष्ट रूप से दलील पेश की गई है। उन्होंने कहा है कि अदालत में उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और भू माफियाओं के खिलाफ वह सख्ती से निपट रहे हैं। कोई भी माफिया कानून से बड़ा नहीं है।

एडीएम बेडेकर की स्पष्ट दलील और भू-माफियों को चेतावनी 

एडीएम बेडेकर ने दलील देते हुए स्पष्ट किया है कि 2 फरवरी 2023 को उच्च न्यायालय में उनकी हाज़िरी के दौरान उनके द्वारा दिए गये वक्तव्य को ग़लत तरीक़े से प्रस्तुत किया जा रहा है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वकील ने न्यायालय में कहा कि एडीएम साहब हमारी ज़मीन पे ग़लत क़ब्ज़े करवा रहे हैं और प्लॉट अलॉट कर रहे हैं। इस तरह की बात ये लोग मुझ से पहले भी कह चुके हैं और सर्वोच्च न्यायालय में भी इन्होंने याचिका लगाकर मेरे नाम के उल्लेख के साथ लिखा धा कि “एडीएम बेडेकर हमें धमकाते है।”


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi