MP: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, मरीज के पैर में आया फ्रैक्चर, प्लास्टर की जगह गत्ता लगाकर बांधी गई पट्टी

भिंड, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के अलग-अलग क्षेत्रों से इन दिनों स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के किस्से सामने आ रहे हैं। भिंड (Bhind) से ऐसा ही एक मामला सामने आया है यहां पर एक युवक के पैर में फ्रैक्चर हो जाने पर उस पर प्लास्टर लगाने की जगह गत्ता लगाकर पट्टियां बांधने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल हुए युवक के पैर में फ्रैक्चर आ गया था। इलाज के लिए जब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो यहां पर कच्चा प्लास्टर लगाने की जगह डॉक्टरों ने उसके पैर में गत्ते के सहारे पट्टी बांध दी। इतना ही नहीं दर्द कम करने की दवाई देने की जगह उसे दूसरे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना जब अधिकारियों को लगी तो जांच के आदेश दिए गए।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।