Indian Currency News : अब महात्मा गांधी नहीं बल्कि आने वाले नए नोटों पर होंगे इन महापुरुषों की फोटो

Avatar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कथित तौर पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम के वॉटरमार्क को नए नोटों में जारी करने पर विचार कर रही है। दरअसल वर्तमान में हम जिन नोटों का उपयोग हम करते हैं, वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हैं। 1969 में भारतीय मुद्रा नोटों पर गाँधी को पहली बार छापा गया था। उस साल उनके 100 वें जन्म समारोह के सम्मान में यह श्रृंखला जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें – Royal Enfield जल्द ला रहा अपना नया वेरिएंट, लुक इतना तगड़ा कि लोग कहेंगे वाह!


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya