शिवराज सरकार की स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना बन रही वरदान, छात्रों को हो रहा लाभ

MP News : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार युवाओं को रोजगार और उन्हें स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है। सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं के लिए प्रशिक्षक कार्यक्रम भी चला रही है जिससे स्टूडेंट्स को बहुत लाभ हो रहा है। इन्हीं में से एक है स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना (Swami Vivekananda Career Guidance Scheme)।

साइबर सिक्योरिटी, अनइथिकल हैकिंग का मिल रहा प्रशिक्षण

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के संकल्प के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग की स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना में विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा और आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के बीएससी अंतिम वर्ष के 63 विद्यार्थी को सिस्को कम्पनी द्वारा साइबर सिक्योरिटी, अनइथिकल हैकिंग, प्रोटेक्शन फ्रॉम फेक मैसेज एंड फेक कॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....