MP में पर्यटन को बढ़ावा देने राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की धरोहर (MP Heritage) को संजोने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि ट्राइबल म्यूजियम (Tribal Museum) को विश्वस्तरीय बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा म्यूजियम में पर्यटक आकर रुके और इसे पूर्ण रूप से देखें। इसके लिए व्यवस्थित व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने मानव संग्रहालय  को पुनर्जीवित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी पर्यटकों के ठहरने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नए संग्रहालय को उपयोगी बनाया जाए। जिसे नई पीढ़ी, देखे जाने और समझे। इसके साथ ही नई पीढ़ी इतिहास को और ज्यादा रोचक तरीके से अपने अंदर समाहित करें। सीएम शिवराज ने कहा कि पर्यटक आकर्षित होकर आए और अपने आप को रोमांचित महसूस कर सके। ऐसी तैयारी की जाए। पुराने संग्रहालय को भी रुचिकर और प्रेरक बनाया जाए ताकि लोग आकर्षित हो। वही नवाचार अपना खूबसूरती देने के साथ ही साथ इन्हें ज्ञानवर्धक भी बनाया जाना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi