अच्छी खबर : रिटायरमेंट के बाद भी आपको हो सकती है रेगुलर इनकम, पढ़िए डिटेल

honorarium hike

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नौकरीपेशा व्यक्ति रिटायरमेंट (Retirement) को लेकर बहुत चिंतित रहता है।  उसे बुढ़ापे में इनकम की चिंता रहती है। सरकारी कर्मचारी को तो फिर भी पेंशन मिलती है लेकिन निजी सेक्टर में काम करने वाला बिना पेंशन के घर चलाने की चिंता करता रहता है।  इसके लिए सबसे सुरक्षित योजना है PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड।

PPF में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है ये योजना सबके लिए है।  पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में कोई व्यक्ति अधिकतम सालाना डेढ़ लाख रुपये तक जमा कर सकता है। इसमें निवेश करने वाली रकम को 80C के तहत टैक्स फ्री है। यानि इसपर इनकम टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा मैच्योरिटी पीरियड पर मिलने वाली रकम और ब्याज भी टैक्स फ्री रहेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....