14 माह से लापता नेहा जोशी कांड, पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नागरिकों का आक्रोश

नीमच, कमलेश सारडा। 14 महीने से लापता मनासा क्षेत्र की नेहा जोशी का मामला उलझता जा रहा है, नेहा को खोजने की मांग लगातार मुखर हो रही है, एक तरफ नेहा के पिता 24 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं वहीं हिन्दू संगठनों के साथ आम सर्वसमाज ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया, एसपी कार्यालय में जुटे लोगों ने जल्द नेहा जोशी का पता लगाने की मांग की साथ ही मनासा टीआई केएल दांगी और जांच अधिकारी एसआई मोहम्मद आजाद खान को निलंबित करने की मांग की।

यह भी पढ़े…बिजूल नदी के पास अधेड़ का शव मिलने के मामले में मोरवा पुलिस ने नाबालिग बेटे समेत 5 रिश्तेदारों को किया गिरफ्तार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”