Dabra News : बिल जमा नहीं किया तो काट दी गांवों की बिजली, पढ़े पूरी खबर

indore

Dabra Electricity Department News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के चीनोर क्षेत्र में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली कंपनी ने बिजली काट दी है। बतया जा रहा है कि 24 लाख रुपए की राशि बकाया होने के चलते तीनों क्षेत्र के 2 गांव की बिजली विद्युत विभाग द्वारा काट दी गई है। इस को लेकर पिछले 3 दिनों से लगभग 4000 की आबादी अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर है।

यह है पूरा मामला

उधर ग्रामीणों का कहना है कि इनके बिल बकाया है वह भी परेशानी का खामियाजा उठा रहे हैं। वहीं ग्राम कैंथी पर भी बिजली बिल की 10 लाख की राशि बकाया है। तो ग्राम कैंथी पर भी बिजली बुआ की 10 लाख हीरा सिंह राणा पर बकाया है कई बार विद्युत विभाग ने ग्रामीणों से बिल जमा करने की बात की पर कोई समस्या का हल नहीं निकला तो 2 दिन पहले बिजली काट दी जिससे लगभग 4000 की आबादी अंधकार में जीवन जीने को मजबूर है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”