पेंशनर्स के लिए बड़ी अपडेट्स, मई में खाते में आएगी पेंशन की राशि, नॉमिनेशन-ग्रेच्युटी पर दिशा निर्देश

pensioner pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनर्स (Pensioners) के लिए Pension पर बड़ी अपडेट है। दरअसल 1 से 5 तारीख के बीच में पेंशनर्स के पेंशन खाते में भेजने के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं। कई राज्य सरकारों द्वारा भी ऐसे निर्देश से बैंकों (banks) को दिए गए हैं। केंद्रीय पेंशनर्स के पेंशन में 3 फीसद की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद पेंशनर्स के DR बढ़कर 34 फीसद हो गए हैं। वहीं अप्रैल महीने के पेंशन मई महीने में Pensioners के खाते में भेजे जाएंगे। इसी बीच नॉमिनेशन (nomination) और पेंशन एरियर (pension arrears) को लेकर नई अपडेट सामने आई है।

दरअसल पेंशन के बकाया भुगतान (नामांकन) नियम, 1983 में जीवन भर पेंशन के लिए नामांकन जमा करने और स्वीकार करने की प्रक्रिया को अच्छी तरह से परिभाषित किया गया है। सभी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को पेंशन के कागजात भरते समय फॉर्म ए में पेंशन के बकाया के लिए नामांकन जमा करना अनिवार्य है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi