मध्यप्रदेश : गोविंद सिंह ने कसा मंत्री महेंद्र सिसोदिया पर तंज, कहा- कांग्रेस छोड़ने का पाप भुगत रहे आप

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नेता-प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मध्यप्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि मंत्री सिसोदिया का मुख्य सचिव द्वारा फोन न उठाना गंभीर विषय है, प्रदेश में राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों की नौकरशाही द्वारा अपमान करना आम बात हो गई है। डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील करते हुए कहा कि आप प्रदेश में नौकरशाही पर लगाम लगाए और अगर आप कोई एक्शन नहीं लेते है तो यही समझा जाएगा कि कही न कही आपका संरक्षण इन अधिकारियों को प्राप्त है। प्रदेश में शासकीयकर्मी और अधिकारी शासकीय आदेशों की अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे है। वही डॉ गोविंद सिंह ने मंत्री महेंद्र सिसोदिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं सिसोदिया जी से कहना चाहता हूं, कि आपने कांग्रेस छोड़कर जो पाप किया है अब आपको यह दिन तो देखने ही पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें…. मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री ने लगाया मुख्य सचिव पर निरंकुशता का आरोप

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया नाराज हो गए हैं। दरअसल उनकी नाराजगी की वजह बनी है शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल द्वारा की गई कुछ थाना प्रभारियों की नई पदस्थापना। दरअसल प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से शिवपुरी के एसपी राजेश चंदेल ने कुछ थाना प्रभारीयो के प्रभार में परिवर्तन किया और कुछ थाना प्रभारियों को नई पोस्टिंग दे दी। मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी जिले के प्रभारी हैं और उन्होंने इसे गलत माना और एसपी से पूछा कि बिना जिला योजना समिति की बैठक के तबादले कैसे कर दिए गए। इस पर एसपी ने प्रशासनिक सुविधा का हवाला दिया लेकिन मंत्री जी संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सीधे कलेक्टर को पत्र लिख दिया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur