UGC की बड़ी तैयारी, रिसर्च के छात्रों को मिलेगा लाभ, नवीन प्रक्रिया के लिए गाइडलाइन जारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विश्वविद्यालय (University) द्वारा शोध (research) करने वाले छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल यूजीसी (UGC) ने इसके लिए गाइडलाइन (Guideline) जारी की है। जिसको जाना शोधार्थियों के लिए बेहद आवश्यक है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ‘शोध चक्र’ पहल शुरू की है। जिसका उद्देश्य अनुसंधान विद्वानों और पर्यवेक्षकों को उनके काम में सहायता करना है। यह परियोजना सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (INFLIBNET) केंद्र के सहयोग से संचालित की जा रही है।

इस पहल का उद्देश्य शोधकर्ताओं को आवश्यकतानुसार शोध कार्य एकत्र करने, व्यवस्थित करने, संग्रहीत करने और उद्धृत करने की सुविधा प्रदान करना है। इस पहल की विशेषताओं में शोधार्थियों के लिए संसाधन उपलब्ध कराना, गाइडों और विद्वानों के साथ बातचीत करना, कार्य प्रगति पर नज़र रखना, प्रशासनिक निगरानी गतिविधियाँ और भारत में चल रहे अनुसंधान क्षेत्रों के आँकड़े शामिल हैं। यूजीसी के मुताबिक, यह सिस्टम प्रोफाइल मैनेजमेंट, रिसर्च टूल्स और अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi