नरोत्तम मिश्रा लिखेंगे राहुल गांधी को पत्र – ‘हिंदू विरोधी बयानों पर माफी मांगे कांग्रेस’

narottam mishra

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश जारकोहली के हिंदू शब्द को गंदा कहने पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी व कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिंदू व हिंदुत्व के खिलाफ लगातार बयानबाजी से लगता है की राहुल गांधी भारत जोड़ने के नाम पर हिंदू तोड़ो एजेंडे पर यात्रा निकाल रहे हैं।

Indian Railways ने आज रद्द की 135 ट्रेन, IRCTC ने जारी की लिस्ट, एक बार देख लें अपना टिकट

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले ही हिंदू व हिंदुत्व को अलग तरह से परिभाषित कर संकेत दे दिए थे कि उनकी यात्रा का असली एजेंडा जोड़ना नहीं तोड़ना होने वाला है। उसके बाद से ही साजिश के तहत कांग्रेस नेता हिंदू और हिंदुत्व को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। उनके नेता शिवराज पाटिल को भागवत गीता में जिहाद दिखाई देता है। सलमान खुर्शीद हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआई से करते हैं। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष को हिंदू शब्द ही गंदा लगता है। उन्होने सवाल किया कि यह सब क्या है, कांग्रेस नेता लगातार हिंदू व हिंदुत्व को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं और राहुल जी चुप रहकर उनका समर्थन कर रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।