MP College : ऑफलाइन मोड में होगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं! छात्रों की बड़ी मांग

MPBSE MP Pre Board Exam 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में कोरोना संक्रमण में तेजी से उछाल देखा जा रहा है। कोरोना केसों (MP Corona cases) में बढ़ोतरी के बावजूद यूनिवर्सिटी (MP Colleges) इसके लिए ऑफलाइन मोड़ (offline exam) में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में प्रदेश के 36000 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। वही अभी छात्रों की मांग है कि Corona के बढ़ते केस को देखकर परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाए। हालांकि इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग (Higher education department) द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को अपनी व्यवस्था अनुसार परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मामले में उच्च शिक्षा आयुक्त दीपक सिंह का कहना है कि सभी विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया कि वह अपनी व्यवस्था अनुसार परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। इसमें सभी तरह के मोड शामिल होंगे। परीक्षा कैसे लेना है, यह विश्वविद्यालय तय करेगा। इधर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ऑफलाइन मोड में UG-PG सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर चुका है। 50% क्षमता के साथ ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्र एग्जाम सेंटर पर पहुंचकर परीक्षा देंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi