Maruti Car को लेकर आ रही बुरी खबर, खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार जरूर पढ़ें यह खबर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मारुति की कार मतलब भारत देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड। यदि भारत में कोई सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है तो वह है मारुति की कार क्योंकि सबसे पहले तो यह आपके बजट में होती है, दूसरा इसका माइलेज अन्य गाड़ियों के मुकाबले में बहुत ज्यादा होता है और तीसरा इसके मेंटेनेंस में ज्यादा खर्च वहन नहीं करना पड़ता है। यह 3 ऐसे कारण है जिसके वजह से मारुति की कारों की डिमांड को तेजी से बढ़ रही है। हालात ऐसे हैं कि इस महीने कंपनी के पास 3.25 लाख ग्राहकों की कार डिलीवरी पेंडिंग पड़ी हुई है। इन कारों में सबसे अधिक CNG मॉडल है क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम जिस तरह से बढ़ रहे हैं उसके बाद लोगों ने सीएनजी मॉडल की तरफ अपना रुख अपनाया है।

यह भी पढ़ें – जब पुलिस और नगरपालिका फेल तब आए एसडीएम, अतिक्रमण देख गुस्से में एसडीएम ने यह कर डाला दुकानदारों के साथ


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya