लाखों पेंशनर्स को मिलेगी राहत, सरकार की बड़ी तैयारी, पेंशन वितरण-ग्रेच्युटी सहित अन्य मामलों में मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा पेंशनर्स (pensioners) को जल्दी बड़ी राहत दी जा सकती है। दरअसल पेंशनर्स के पेंशन व्यवस्था (Pensioners’ pension system)  को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने की तैयारी कर रही है। इसके लिए इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल (Integrated Pension Portal) तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। जिसके लिए पेंशन पोर्टल पर एसबीआई (SBI) के साथ मिलकर पेंशन वितरण और अन्य मुद्दे को व्यवस्थित करने के लिए इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल तैयार करेगी। जिसका लाभ लाखों पेंशनर्स को होगा।

मंगलवार को एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्र का पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) भारतीय स्टेट बैंक एनएसई 3.69% (SBI) के साथ मिलकर पेंशनभोगियों के जीवन को आसान बनाने के लिए एक एकीकृत पेंशन पोर्टल तैयार करेगा। केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को पेंशन के वितरण के संबंध में पेंशन नीति में सुधार और डिजिटलीकरण पर सत्र का आयोजन अद्यतन करने के उद्देश्य से किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi