शिवराज सरकार बड़ा फैसला, हितग्राहियों-महिलाओं को मिलेगा लाभ, मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म, जून से खाते में आएंगे 1000

Pooja Khodani
Updated on -
CM shivraj

MP Shivraj Singh Chounah : आगामी चुनावों से पहले प्रदेश की शिवराज सरकार विकास यात्रा के माध्यम से हर वर्ग को साधने की तैयारी में है। 5 फरवरी से शुरू हुई इस यात्रा के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे है और कई घोषणाएं भी की जा रही है। इसी कड़ी में अब मार्च में राज्य की शिवराज सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाड़ली बहना योजना लागू करने जा रही है, इसकी लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।इसके तहत मार्च से गाँव-गाँव शिविर लगा कर लाड़ली बहनों के अप्रैल तक फार्म भरवाए जायेंगे और जून माह से एक हजार रुपए की राशि जारी की जाएगी।

मंगलवार को बैरसिया के नजदीक पातलपुर में औद्योगिक पार्क और समूह जल प्रदाय योजना का भूमि-पूजन करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा है कि “लाडली बहना योजना” से घर परिवार के साथ ही देश और प्रदेश भी सशक्त बनेगा।सीएम के रूप में यह भाई रक्षाबंधन तो ठीक अब हर माह 1000 रूपए की राशि अपनी गरीब और 5 एकड़ से कम के किसान परिवारों की बहनों को भेजेंगे। 5 मार्च से गाँव-गाँव शिविर लगा कर लाड़ली बहनों के अप्रैल तक फार्म भरवाए जायेंगे और जून माह से 1000 रुपए की राशि जारी की जाएगी।  बुजुर्ग पात्र महिलाओं को भी 600 रूपये की पेंशन में 400 रूपए और जोड़ कर 1000 रूपए दिए जाएंगे। वही किसानों पर ब्याज की गठरी को उनकी सरकार उतार देगी और किसानों को डिफाल्टर होने से बचाएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)