IMD Alert : 6 अप्रैल तक 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, बदलेगा मौसम, 5 राज्यों में लू का अलर्ट

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert) ने 4 अप्रैल, सोमवार से अरुणाचल प्रदेश और असम-मेघालय में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। मौसम एजेंसी (Weather agency) ने यह भी चेतावनी दी है कि 6 अप्रैल को दक्षिण अंडमान सागर और पड़ोस के ऊपर एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) बनने की संभावना है। जिससे 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain alert) जारी किया गया है। वहीँ 6 राज्यों में लू का अलर्ट (Heatwave alert) जारी किया गया है।

बता दें कि उत्तर मध्य भारत के कई इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई है दरअसल बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और हिमाचल के कई क्षेत्रों में आज जारी किया गया। हालांकि कुछ क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। एक तरफ जहां इन UP-MP-Bihar-Rajasthan में न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi