MP News : कमलनाथ ने लॉन्च की ‘नारी सम्मान योजना,’ शिवराज पर जमकर बरसे, बताया ‘शिलान्यास मंत्री’

Kamal Nath launched Nari Samman Yojana : कमलनाथ ने आज 9 मई को छिंदवाड़ा में ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च की। इस दौरान वो बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि ‘शिवराज जी..समय आ गया है। अब पांच महीने बचे हैं और जनता सामने बैठी है। मध्य प्रदेश की जनता आपको प्यार से विदा करेगी और घर बिठाएगी।’ उन्होने कहा कि एक बार फिर मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लहराएगा।

बड़ी घोषणा

‘नारी सम्मान योजना’ के बारे में उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की हर महिला के बारे में सोच रही है और सभी को 1500 रुपये मासिक और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सी के साथ उन्होने सवाल किया कि ‘मैं आपके पूछना चाहता हूं..माता बहनों को हर महीने 1500 रूपये चाहिए, किसानों को कर्ज माफी चाहिए, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन चाहिएए, सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली चाहिए, युवाओं को रोजगार और उद्योग चाहिए’ अगर ये सब चाहिए तो कांग्रेस का साथ दीजिए। उन्होने कहा कि 2018 में हमने वोट से सरकार बनाई थी और 2020 में बीजेपी ने सौदेबाजी से सरकार बनाई। इस दौरान उन्होने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम कोयले उन कंपनियों की लीज़ कैंसिल करेंगे जहां खदानें बंद हो गई है और उन्होने कब्जा किया हुआ है। उनकी लीज कैंसिल कर वो जमीन गरीबों को आवास के लिए दी जाएगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।