MP : सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- हर साल 1 लाख शासकीय भर्ती, किए कई बड़े ऐलान, मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) सहित रोजगार (employment) पर बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख से अधिक भर्ती निकाली जाएगी। इसके अलावा कई युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी। प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। इसकी भी बड़ी घोषणा सीएम शिवराज ने की। सीएम शिवराज ने कहा कि 3 महीने के भीतर 13 लाख 63 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कहा है कि MP में हर माह एक दिन रोजगार दिवस मनाया जा रहा है। सरकार ने जनवरी से अब तक तीन माहों में 13 लाख 63 हजार युवाओं को विभिन्न योजनाओं में बैंकों के माध्यम से रोजगार के लिए ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया है। सीएम शिवराज ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाकर तीन लाख 33 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। आजीविका मिशन की बहनें भी बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। इनकी आमदनी हर महीने 10 हजार करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi