सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- हर महीने मनाया जाएगा रोजगार दिवस, अधिकारियों को मिले बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति के निर्देश

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में स्वामी विवेकानंद (Swami vivekanand) की जयंती को नेशनल यूथ डे (National youth Day) के रूप में मनाया जा रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश में CM Shivraj द्वारा रोजगार दिवस (Employment Day) के मौके पर मध्य प्रदेश के युवाओं (MP Youth) के लिए बड़ी घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में युवा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। रोजगार आज एक प्रमुख आवश्यकता है वहीं बीते दो महीनों में सवा 5 लाख युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार और वित्तीय सहायता प्रदान की गई है इसके साथ ही आत्मनिर्भर बनने की दिशा में युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान किए गए हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रति महीने 1 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ने और आर्थिक उन्नयन का लाभ देने के लक्ष्य के मुकाबले इसमें दोगुनी उपलब्धि हासिल हुई है जबकि प्रति महीने ढाई लाख लोगों को लाभान्वित करने में मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी सफलता हासिल की है। नेशनल यूथ डे (National youth Day) पर बड़ी घोषणा करते हुए CM Shivraj ने कहा कि अब हर महीने रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा और हमारे नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi