इंदौर : लोन एप को बैन करने के लिए क्राइम ब्रांच ने गूगल को लिखा पत्र

Avatar
Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में मोबाइल एप से लोन लेकर कर्ज के जाल में फंसे इंदौर के अमित यादव और उनके परिवार की आत्महत्या के मामलें में पुलिस लगातार खंगाल रही है। अब पुलिस ने अब ऐसे 88 से अधिक लोन एप को लेकर गूगल को लेटर लिखा है। जो लगातार लोगों को लोन के नाम पर प्रताड़ित कर रहे है। गौरतलब है कि इंदौर में अमित यादव ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर खुद आत्महत्या कर ली थी, अमित ने अपने सुसाइड नोट में पांच लोन एप के नाम लिखे थे। इनसे उसने कर्ज ले रखा था। वह दो साल से डिप्रेशन में था। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि True Balance, moneypocket, Money view, Smart coin, Rufila जैसे एप से लोन लिए थे, जिनकी किस्त नहीं भर पा रहा हूं। इज्जत जाने के डर से यह कदम उठा रहा हूं। पुलिस को कई ऐसे और सबूत मिले है जिनसे यह साफ हो गया है कि लोन एप के नाम पर यह लोगों को अपना शिकार बनाते है और फिर उन्हे धमकी देकर या फोटो मार्फ मानसिक प्रताड़ित करते है।

यह भी पढ़ें…. इंदौर के दिव्यांग इंजीनियर को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 50 लाख का पैकेज, 4 इंटरव्यू के बाद हुआ सिलेक्शन, जानें

लोन एप को बैन करने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच ने गूगल को लिखा पत्र

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur