आलोट यूरिया लूटकांड में गोदाम इंचार्ज की खुदकुशी के बाद कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

MP CONGRESS Gwalior News

Congress demands CBI inquiry : रतलाम के आलोट में करीब तीन महीने पहले हुई यूरिया लूट मामले में गोदाम प्रभारी और शिकायतकर्ता भगतराम यदु की आत्महत्या के बाद नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है। भगतराम यदु का शव मंगलवार को आलोट तहसील के ताल गांव में गोदाम कार्यालय में लटका हुआ मिला था। इसे लेकर कांग्रेस ने कहा है कि ‘आलोट में किसानों को खाद की अनुपलब्धता को लेकर कांग्रेस विधायक श्री मनोज चावला को उच्चस्तरीय निर्देश पर झूठे प्रकरण में जेल पहुंचाने के बाद आत्महत्या करने वाले गोदाम प्रभारी के मामले की सीबीआई जांच हो। मुख्यमंत्री का नाम आना प्रदेश के राजनैतिक इतिहास को कलंकित करने वाली घटना है।’

ये है मामला

10 नवंबर 2022 को आलोट के गोदाम से यूरिया खाद की लूट हुई थी। एफआईआर मध्यप्रदेश विपणन संघ के गोदाम संचालक भगतराम यदु ने (53) इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी। इसी के साथ उन्होने आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन सहित अन्य लोगों पर इस मामले में आरोप लगाया था। शिकायत के बाद इन सभी को शासकीय कार्य में बाधा और खाद लूट की घटनाओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। घटना के करीब तीन महीने बाद गोदाम इंचार्ज भगतराम यदु ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसी दौरान उनके तीन वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो काफी तनाव में और परेशान लग रहे हैं। उनकी खुदकुशी के बाद आलोट और नागदा के कांग्रेस नेताओं ने इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए विरोधस्वरूप रैली भी निकाली।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।