मुगालतों से डूबते हुए जहाज को नहीं बचाया जा सकता-डॉ. दुर्गेश केसवानी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और कमलनाथ इसे मुगालतों के सहारे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कमलनाथ के उस बयान को लेकर कही है, जिसमें वे भारतीय जनता पार्टी के कुछ विधायकों से संपर्क में होने की बात कह रहे हैं। केसवानी ने इस दौरान कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के साथ ही कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस के विधायकों और अपने साथ ही वादा खिलाफी की है। ऐसे में अब कोई कोई क्या उम्मीद लेकर उनके पास जाएगा? केसवानी ने कांग्रेस चीफ के बयान को कोरा मुगालता करार दिया है।

यह भी पढ़ें… Gwalior News : 58 करोड़ रुपये स्वीकृत, मंत्री ने PM-CM के लिए कही बड़ी बात

केसवानी ने आरोप लगाया कि 15 माह के अपने कार्यकाल में कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्‌डा बना दिया था। आम आदमी का कोई भी काम नहीं होता था। जिस बिजली, पानी और सड़क की समस्या से भारतीय जनता पार्टी मप्र को बाहर निकाल कर लाई थी। कमलनाथ के कार्यकाल में एक बार फिर वे सभी समस्याएं लौट आईं। इतना ही नहीं कभी उमंग सिंगार तो कभी जीतू पटवारी भी नाथ की कमियां बताते नजर आए। इतना ही नहीं कई बार जब विधायक सीएम को आम लोगों की समस्याएं बताते पहुंचते थे तो कमलनाथ उनसे ‘चलो चलो हो गया’ कहकर उनकी बात बीच से ही काटकर उन्हें चलता कर देते थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur