डीपीआई के बाहर सड़कों पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं से मिले पीसी शर्मा, 8 मई से हैं धरने पर

Women candidates dharna : भोपाल में शिक्षक भर्ती को लेकर महिला अभ्यर्थियों का लोक शिक्षण संचालनालय में धरना जारी है। 8 मई से ये धरने पर बैठी हैं और इनकी मांग है कि 2018 की अधूरी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। गुरुवार को इनसे मिलने के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पहुंचे और उन्होने विभाग के अधिकारियों से इनकी मांगों को लेकर चर्चा की।

इन महिलाओं का कहना है कि 30 मार्च को नियुक्ति आदेश आने के बाद से लगातार चयनित शिक्षक सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इससे पहले ये चार बार नीलम पार्क में भी प्रदर्शन कर चुके हैं और अब डीपीआई के बाहर धरने पर बैठे हैं,  लेकिन अब तक इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। ये अभ्यर्थी 8 तारीख से डीपीआई में प्रदर्शन कर रही हैं और अपने बच्चों के साथ इन्होने सड़क पर रात भी गुजारी है। महिला पात्र अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक इनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, ये डटी रहेंगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।