बानमोर गांव में विस्फोट के साथ मकान ढहा, पति-पत्नी हुए घायल, ग्वालियर किया रैफर

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना के बानमोर थाना क्षेत्र के बानमौर गांव में प्रधानमंत्री आवास के नजदीक एक किराए के मकान में रविवार की देर रात को तेज विस्फोट हुआ और मकान ढह गया। इस दौरान मकान में रह रहे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगा रही है। वही बताया जा रहा है कि विस्फोट के पीछे की वजह गैस सिलेंडर का फटना है, हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें… PSC की तैयारी कर रही युवती ने लगाया पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

बताया जाता है कि बामौर गांव निवासी कल्लू पुत्र नन्हे खां उम्र 50 साल अपनी पत्नी नन्नी उम्र 45 साल के साथ किराए के मकान में रहता है। जहां शाम के समय पत्नी खाना बना रही थी। तभी तेज विस्फोट हुआ और मकान का एक हिस्सा ढह गया। जिसमें कल्लू और नन्ही दोनों ही दबकर घायल हो गए। विस्फोट का कारण प्रथम दृष्टया गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है। वही पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं इस दौरान मकान में लगी आग को काबू में किया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur