जनपद पंचायत बैढ़न के ढेंकी में सबसे कम उम्र की युवा प्रत्याशी बनी सरपंच, बड़े-बड़े महिला प्रत्याशियों को किया ढ़ेर

सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली (singrauli) जिले के जनपद पंचायत बैढ़न के ढेंकी पंचायत में सामान्य महिला सरपंच पद होने के कारण एक दर्जन महिला प्रत्याशियों ने सरपंच का चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरी थी।उन्ही में से एक सबसे कम उम्र की युवा प्रत्याशी शिखा सौरभ सिंह गहरवार भी पहली बार महिला शीट होने के कारण चुनाव में खड़ी थी।जिसमे शिखा सौरभ सिंह गहरवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुन्द्रीका गिरिजा प्रसाद पाण्डेय मात देते हुए विजय श्री हासिल की है।

जनपद पंचायत बैढ़न के ढेंकी में सबसे कम उम्र की युवा प्रत्याशी बनी सरपंच, बड़े-बड़े महिला प्रत्याशियों को किया ढ़ेर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”