पुदीना स्वादिष्ट चटनी के अलावा कई रोगों को दूर करने में है कारगार, आइए जानें कैसे

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। पुदीना (mint) वनस्पति से प्राप्त होने वाली एक खास औषधी है आयुर्वेद में सदियों से पुदीने का इस्तेमाल औषधि के रुप में ही हो रहा है। क्योंकि इसमें विटामिन ‘ए ‘ पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह शरीर को कई फायदे पहुंचाता है। पुदिना अनेक रोगों को दूर करने वाली बूटी है पुदीने के सेवन से पाचन अग्नि तीव्र होती है। पुदीना (Pudina) सबसे ज्यादा अपने अनोखे स्वाद के लिए ही जाना जाता है। आइये जानते है इसके और क्या फायदे है…

>> ताजा पुदीना, पिण्ड खजूर, काली मिर्च, सेंधा नमक, हींग, काली द्राक्ष , जीरा व निम्बू के रस की चटनी के सेवन से गैस दूर होकर अग्नि मजबूत होती है


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”