MP Panchayat Election: पंचायत चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, सरकार ने की मोहलत की मांग, HC ने दिए ये आदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में पंचायत चुनाव (MP Panchayat election) की आहट सुनाई देने लगी है। माना जा रहा है कि दिवाली (diwali) के बाद पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग (Election commission) ने चुनाव के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसी बीच हाईकोर्ट (high court) में पंचायत चुनाव मामले में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव कराने को लेकर जवाब पेश करने के लिए 2 हफ्ते की मोहलत की मांग की है।

इससे पहले स्थानीय निकाय चुनाव को टाले जाने को अनुचित ठहराते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से तर्क रखने की बात कही थी। जिसके लिए अब शिवराज सरकार ने गुरुवार को HC में कहा है कि उन्हें कुछ और मोहलत चाहिए। सरकार का कहना है कि मामला गंभीर है। जब तक प्रदेश में Corona का खतरा पूरी तरह से टल नहीं जाता, तब तक चुनाव के ऊपर निर्णय लेना उचित नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi