AQLI : देश में ऐसे कौन से राज्य हैं, जहां अब भी शुद्ध हवा का स्तर बना हुआ है?

Avatar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एनर्जी पालिसी इंस्टिट्यूट एट द यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो (EPIC) के द्वारा मंगलवार को जारी वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक (AQLI) में ऊर्जा नीति संस्थान के अनुसार, भारत में मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा वायु प्रदूषण है, जिससे जीवन सीमा में पांच साल की कमी आई है। इसके विपरीत, बच्चे और मातृ कुपोषण से भारत में औसत जीवन सीमा लगभग 1.8 वर्ष और धूम्रपान से लगभग 1.5 वर्ष कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें – MP छात्रों के लिए जरूरी खबर, शासकीय कॉलेजों के कुलपतियों को मिले निर्देश, अब वेबसाइट पर मिलेगी ये डिटेल्स


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya