कांग्रेस की “कोयला यात्रा” पर ऊर्जा मंत्री का पलटवार, महाराष्ट्र, राजस्थान में निकालेंगे?

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश में कोयले की कमी पर सियासत गरमा रही है। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने आज प्रदेश में “कोयला यात्रा” (Congress Coal Yatra) निकालने की चेतावनी दी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उसमें शामिल रहने की अपील भी की। अरुण यादव के बयान पर शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) सामने आये और उन्होंने पलटवार किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मप्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव (Former Union Minister Arun Yadav) ने आज शनिवार को एक बार फिर प्रदेश (MP News) में कोयले की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा – मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूँ कि मप्र को उसके हिस्से का कोयला दो, नहीं तो हम जनता के हितों के लिए अपने हिस्से का कोयला लेकर रहेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....