Ayodhya Deepotsav 2022: 17 लाख दीपों से सजेगी राम की नगरी अयोध्या, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम होगा दर्ज

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट | देशभर में आज धनतेरस (अयोध्या) बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और हर बार की तरह इस साल भी हर जगह दीपों से सजाया जाएगा। इसी कड़ी में अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार है। बता दें कि अयोध्या के राम की पैड़ी घाट पर दीप लगाने का काम शुरू हो चुका है और घाट पर लगभग 17 लाख दीप सजाए गए हैं जो कि एक बार फिर अपने आप में बड़ा रिकार्ड होगा। इसके साथ ही PM नरेन्द्र मोदी मर्यादा पुरूषोत्तम राम की नगरी अयोध्या में इस बार दिवाली मनाएंगे। जिसके लिए अभी से ही सभी प्रकार की तैयारियां शुरू की जा चुकी है।

Ayodhya Deepotsav 2022: 17 लाख दीपों से सजेगी राम की नगरी अयोध्या, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम होगा दर्ज


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।