सहकारी समितियों को लेकर सीएम शिवराज के बड़े निर्देश, भू-माफिया पर कही ये बड़ी बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में सहकारी समितियों (co-operative societies) को बढ़ावा देने शिवराज सरकार (Shivraj government) ने नई तैयारी की है। इसके साथ ही सहकारी समितियों की अनियमितता पर अंकुश लगाने सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कार्यशैली को जारी रखने निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने कहा है कि गैर पारम्परिक क्षेत्रों में सहकारिता के उपयोग को सुनिश्चित करना आवश्यक है। ग्रामीण परिवहन सेवा, खाद्य प्र-संस्करण, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहकारिता का अच्छा उपयोग हो सकता है।

CM शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के समृद्धि के भाव को पूरा करने नवीन सरकारी नीति तैयार की जाए। इसके साथ ही जिन जिला सहकारी परफॉर्मेंस का बेहतर नहीं है। उसे निरंतर शासकीय अंश राशि देने का कोई औचित्य नहीं है। राज्यों के सहकारी क्षेत्रों में हुए कार्यों का मध्यप्रदेश में भी अनुसरण करने के निर्देश दिए गए है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi