Bleeding Gums : ब्रश करते समय क्या आपके भी मसूड़ों में से आता है खून?

जीवन शैली, डेस्क रिपोर्ट। हम सभी की सुबह की शुरूआत ब्रश से होती है, सुबह उठने के बाद मुंह की दुर्गंध से बचने व मसूड़ों को हेल्दी रखने के लिए ब्रश किया जाता है। आमतौर पर ब्रश करते समय हमारे मसूड़ों में से खून भी आने लगता है और धीरे-धीरे मसूड़ों में दर्द शुरू हो जाता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि खून की वजह से हम ब्रश करने से भी डरने लगते हैं और ब्रश नहीं कर पाते। लेकिन यह बात भी बिलकुल सच है कि माउथ वाॅश कभी भी ब्रशिंग का ऑप्शन नहीं हो सकता। लगातार ऐसा करने से मुंह से बदबू आना और ओरल हाइजीन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़े- Lifestyle: इन 5 वजहों के कारण पेट में बनती है गैस, जाने 1-1 के बारे में


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya