ICC T20 Ranking : कोहली-राहुल को लगा बड़ा झटका, रैंकिंग में पिछड़े, रोहित 24वें स्थान पर लुढ़के

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ICC ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय T20 खिलाड़ी रैंकिंग (ICC T20 Ranking) की घोषणा की है। जिसने भारतीय गेंदबाज (bowler), बल्लेबाज (batsman) सहित ऑलराउंडर (allrounder) को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। भारत के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टी20 विश्व कप में हार के कारण अपने अर्धशतक के बावजूद रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसककर 5वें स्थान पर आ गए, जबकि भारतीय टीम के केएल राहुल (KL Rahul)  बुधवार को जारी आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में दो पायदान नीचे 8वें स्थान पर आ गए। इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit sharma) को भी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है और वह 24वें स्थान पर खिसक गए हैं।

कोहली (725 रेटिंग अंक) 5वें स्थान पर मौजूद थे जबकि राहुल (684) 8वें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाज शैली में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी जीत में भारत के खिलाफ नाबाद 79 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 रन की मैच जिताने वाली अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi