झुग्गी हटाने गए एसडीएम और पार्षद के बीच खासी बहस, दी एक-दूसरे को चेतावनी

Avatar
Published on -

BHOPAL NEWS : गांधी नगर में इन दिनों नगर निगम द्वारा दुकानों का निर्माण किया जा रहा है,यह दुकाने नई बस्ती में बनाई जा रही है। दुकानों के बनने के बाद  यहां पर करीब आधा दर्जन झुग्गी वालों ने उस जमीन पर कब्जा कर कच्चे झुग्गियां बना ली है। प्रशासन का अमला इन झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंचा, जिस दौरान पार्षद और एसडीएम के बीच तीखी बहस हो गई।

झुग्गियाँ हटाने पहुंचा था नगर निगम का अमला 
सोमवार को हुजूर एसडीएम मनोज उपाध्याय दल-बल के साथ झुग्गियों को हटाने पहुंचे थे। वार्ड एक पार्षद लक्षमण सिंह ने पहुंचकर कार्रवाई का विरोध किया। पार्षद का कहना था झुग्गी वाले दो-चार दिन में खुद हटा लेंगे। भले गर्मियों हो लेकिन बारिश हो रही है। ऐसे में कार्रवाई ठीक नहीं है। इस दौरान एसडीएम और पार्षद के बीच तीखी बहस हुई, एसडीएम ने कहा-आप शासकीय काम में बाधा डाल रहे हैं। पार्षद प्रभावी लोगों के अतिक्रमणों को लेकर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। गरीबों को बेघर किया जा रहा है। पार्षद का विरोध बारिश में और जेसीबी से कार्रवाई करने को लेकर था। पार्षद ने कहा- प्रशासन भले चार झुग्गियों को हटाने की बात कह रहा हो, लेकिन बड़ी संख्या में झुग्गी वालों को बेघर किया जाएगा। जहां, दुकानें बनाई जा रही है, वहां कोई भी दुकानें नहीं खरीदेगा। विवाद के बीच प्रशासन ने दो झुग्गियों को हटाया, दो को छोड़ दिया गया है। एसडीएम उपाध्याय का कहना है कि निर्माण कार्य में बाधा बन रहे कब्जे को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj