Sarkari Naukri 2021 : राजस्व विभाग में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। महाराष्ट्र राजस्व विभाग ने Land Surveyor & Clerk पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।

यह भी पढ़ें…संवेदनहीनता की पराकाष्ठा, CDS को देश देता रहा श्रद्धांजलि, यहाँ निकाली रैली

पदों के नाम एवं संख्या – Land surveyor and clerk ,1000+ पद
कोंकण क्षेत्र – 244
औरंगाबाद मंडल – 207
नागपुर मंडल – 189
पुणे डिवीजन – 163
अमरावती मंडल – 108
नासिक डिवीजन – 102


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”