करोड़ों का आसामी निकला नर्मदा झाबुआ बैंक मैनेजर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ की संपत्ति बरामद

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में भ्रष्टाचारियों (Corrupt Officer) पर कार्रवाई का दौर जारी है। दरअसल अब एक बड़ी कार्रवाई आर्थिक राजधानी इंदौर में लोकयुक्त (Indore Lokayukt) ने की है। दरअसल इंदौर में नर्मदा झाबुआ बैंक के मैनेजर (Narmada Jhabua bank manager) पर लोकायुक्त पुलिस (Indore lokayukt Police Raid) द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई है। वहीं आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई इस कार्रवाई में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद की जा चुकी है।

आई जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस द्वारा बुधवार सुबह छापरवाल कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त पुलिस की माने तो आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद मामले की छानबीन में सत्यता की प्रमाणिकता होने के बाद 4 टीम द्वारा इंदौर के मनावर और कुक्षी में भी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा शहर के मानवता नगर के नर्मदा झाबुआ बैंक के मैनेजर राजाराम शिंदे (Manager Rajaram shinde) के घर भी छापे मार कार्रवाई की गई है। मनावर में चल रही मुख्य कार्रवाई में अब तक डेढ़ करोड़ की संपत्ति बरामद की गई है। जिसमें कार, मकान, दस्तावेज सहित दो पहिया वाहन को शामिल किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi