PM Modi की बड़ी घोषणा- 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण

किसानों

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने Corona के नए वेरिएंट Omicron और बच्चों की वैक्सीन पर राष्ट्र को संबोधित किया। कोरोना (corona) के बढ़ते प्रकोप और तीसरी लहर (Third wave) की आशंका के बीच अब 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन आ गई। पीएम (PM Modi) ने कहा कि बच्चों को वैक्सीन कि पहली खुराक 3 जनवरी 2022 दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए आज लोगों से ओमिक्रोक वेरिएंट के खिलाफ पैनिक ना होने की बात कहीं। मोदी ने कहा भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें सावधान और सतर्क रहें।

पीएम ने कहा कि 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा। पीएम ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए 10 जनवरी से बूस्टर डोज की शुरुआत होगी। पीएम ने कहा कि कोविड-19 की गंभीरता को समझते हुए आज भारत में 141 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi