MP : सीएम शिवराज की प्रदेशवासियों-किसानों के लिए बड़ी घोषणा, जल्द होगी अभियान की शुरुआत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) आज MP देवास (dewas) जिले में खातेगांव तहसील के ग्राम करोंदमाफी में करुणाधाम आश्रम में मां नर्मदा हनुमान जी महाराज करुणाधाम आश्रम के पितृपुरुष ब्रह्मलीन बड़े गुरुदेव और शक्ति स्वरूपा माता जी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सपत्नीक शामिल हुए और विधि-विधान से पूजा- अर्चना की। समारोह में समाजसेवियों प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों और भूमि दान करने वालों को सम्मानित किया गया। सीएम शिवराज ने आश्रम परिसर में स्थित गोशाला का भ्रमण भी किया।

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मैं यहाँ सिद्ध स्थान पर आया हूँ। यहाँ परिक्रमावासियों को आश्रय तो मिलेगा ही साथ ही धार्मिक आयोजन भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब प्रण करें कि कोई न कोई सेवा का कार्य जरूर करें। सेवा छोटी हो या बड़ी हो इसका महत्व नहीं है, जो भी करें हृदय से करें। माँ नर्मदा की कृपा हम सब पर बनी है। यहाँ से माँ नर्मदा को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन सफल हो गया हो।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi