अक्टूबर में इस दिन मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा, पूरी होगी हर इच्छा, होगी धन की बरसात, करें ये काम, यहाँ जानें

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) का बहुत खास महत्व होता है। आश्विन मास में पड़ने वाली शरद पूर्णिमा हर महीने पड़ने वाले पूर्णिमा तिथि से काफी अलग होती है। इस साल 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा की तिथि पड़ रही है। मान्यताएं हैं कि इस दिन माता लक्ष्मी धरती पर आती है और धरती का विचरण करते हुए अपने भक्तों पर कृपा बरसाती है। इस दिन लोग रात में खीर बनाकर छत पर खुले आसमान के नीचे रख देते हैं। कहा जाता है कि जब चंद्रमा की रोशनी इस खीर पर पड़ती है तब यह खीर अमृत की तरह बन जाता है।

ऐसी मान्यताएं हैं कि जो भी व्यक्ति माता लक्ष्मी की पूजा इस दिन भक्ति और श्रद्धा भाव के साथ करता है। माता लक्ष्मी की सारी मनोकामनाएं पूरी कर देती। कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें शरद पूर्णिमा के दिन करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती है और धन लाभ होता है। आइए जाने उन उपायों के बारे में विस्तार से।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"