MP Weather Update : 3 संभागों और 8 जिलों में 7 जनवरी तक बारिश की चेतावनी, जबलपुर सहित इन क्षेत्रों में सीवियर कोल्ड डे, घने कोहरे का रेड अलर्ट, जानें इंदौर-ग्वालियर पर पूर्वानुमान

IMD weather update

MP Weather Update, MP Weather : मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक तरफ जहां आज बारिश की संभावना जताई गई ।है वहीं कुछ क्षेत्रों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। सर्द हवाओं की गतिविधि जारी है। इसके कारण 15 जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है जबकि सर्द हवाओं के कारण कई जिलों में स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है। वही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे जिले जहां 5 दिनों से कम तापमान है, वहां स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी जाए। मध्यप्रदेश में ग्वालियर को सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया है। 3 दिन तक सुबह और शाम घने कोहरे जाने के आसार जताए गए हैं। जबकि छिंदवाड़ा और बालाघाट में आज मावठा गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। चार शहरों में सीवियर कोल्ड की चेतावनी जारी की गई है।

छह जिलों में मावठा गिरने का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया। पांचवें दिन भी ठंड का सितम जारी रहा। भोपाल सहित कई शहरों में कोल्डप्ले का अलर्ट जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अगले दो दिनों तक छह जिलों में मावठा गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर आदि क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। इन क्षेत्रों में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 8 जनवरी तक इन क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। बर्फीली ठंडी हवा के कारण सर्दी और सीवियर कोल्ड स्थिति निर्मित हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो कोहरे से पानी की बूंदे जमने लगी है। पेड़ पौधे और वाहनों सहित घास पर तेज हवा असर कर रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi