Flying bike : दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक को लेकर आनंद महिंद्रा ने कही कुछ ऐसी बात, यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स

World’s first flying bike : कभी ट्रैफिक जाम में फंसने पर या फिर कहीं जाने की जल्दी हो तो ये खयाल मन में आता है कि काश हमारे पास उड़ने वाली बाइक या कार होती। इस खयाल को सच कर दिखाया है जापान की एक कंपनी ने। उन्होने उड़ने वाली बाइक बनाई है और इसे एक ऑटो एक्सपो में पेश किया गया। इस बाइक को देखकर साइंस फिक्शन या हॉलीवुड के किसी फिल्मी सीन के जैसा महसूस होता है। इसका डिजाइन यूनिक है लेकिन कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। फिलहाल इसे एक फ्यूचर बाइक कहा जा सकता है।

एक जापानी स्टार्टअप कंपनी एयरविन्स टेक्नॉलॉजिस (AERWINS Technologies) ने हाल ही में हवा में उड़ने वाली बाइक बनाई है। डेट्रायट ऑटो शो में इस पहले फ्लांइग होवरबाइक (XTURISMO) को पेश किया गया। इसके बाद इसने काफी सुर्खियां बटोरी। ये एक फ्यूचर बाइक कॉन्सेप्ट है और इसे लेकर कई तरह की बातें हुई। अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस बाइक का वीडियो शेयर करते हुए अपनी बात कही है।

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।